भारत

महाराष्‍ट्र के रायगढ़ में भूस्‍खलन से 25 की मौत

तलाश और बचाव कार्य फिर शुरू

रायगढ़, महाराष्‍ट्र के रायगढ़ जिले के इरसालवाडी गांव में भूस्‍खलन से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है। राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल ने आज सुबह तलाश और बचाव कार्य फिर शुरू किया। कल शाम खराब मौसम के कारण बचाव कार्य रोकना पड़ा था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राज्‍य प्रशासन, पुलिस और लक्षित आपदा कार्रवाई बल- टी.डी.आर.एफ. भी बचाव कार्य में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के साथ सहयोग कर रहे हैं। आवश्‍यक चिकित्‍सा सहायता उपलब्‍ध कराने के लिए आधार-शिविर स्‍थापित किया गया है। विस्‍थापित परिवारों की सहायता के लिए आवश्यक प्रबंध किये जा रहे हैं। सरकार ने भूस्‍खलन की आशंका वाले क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर ले जाने का फैसला किया है। मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि इरसालवाडी के सभी 48 पीड़ित परिवारों के लिए स्‍थायी आवास का निर्माण कराया जा रहा है। लगातार वर्षा से रायगढ़ के इरसालवाडी गांव में बुधवार आधी रात को एक बड़ा भूस्‍खलन हुआ था। courtcy air

सुप्रीम कोर्ट (SC) ने हाल ही में केंद्र से एक याचिका पर जवाब मांगा, बहुत बुरी हालत में हैं रोहिंग्या, जेल से छोड़ो

Related Articles

Back to top button